जय माँ भवानी
#गोपाष्टमी 22 नंवबर 2020
🌷कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है।इस दिन गायों की पूजन,परिक्रमा और सेवा की जाती है।
इस दिन सुबह गायों और बछडों को नहलाकर सजाया जाता है उनका तिलक किया जाता है और गुड़ खिलाया जाता है।फिर शाम को भी उनका पूजन किया जाता है।
🌷#गाय #माता की #सेवा वैसे भी जीवन से बहुत से #कष्टों #दोषों को दूर करती है।
जिनके भी जीवन में #गुरू ग्रह जनित पीड़ा हो उन्हें गायों की सेवा नियमपूर्वक करते रहना चाहिए।
🌷#गोपाष्टमी पर तो #गौपूजन विशेष फलदायी होता ही है।इसी दिन सभी को गायों और बछड़ों का पूजन करना चाहिए।
🌷सुबह नहाकर शुद्ध होकर #गायों का #धूप ,#दीप , #अक्षत ,#पुष्प से #पूजन करें। उन्हें #तिलक करें ......पुष्प माला पहनाएं और आरती उतारें।
🌷इसके बाद हरा चारा खिलाएं और उनकी परिक्रमा करें।
🌷गोपाष्टमी पर सुबह और संध्याकाल दोनों समय पूजन किया जाता है ।
🌷इस दिन गौशाला में दान देना, ग्वालों को भी वस्त्र, मिठाई दान करना बहुत शुभ होता है।
जय माँ🙏🌼🚩