एक तलाश हो तुम
तुम एक तलाश हो
जो भूल न पाऊं कभी
तुम ही वो ख़्वाब हो।
वक्त वक्त की बात है
तुम आज मेरे साथ हो
आज मेरा तुम ही हो
आज मेरे पास हो ।।
इश्क़ की शुरुआत हो
तुम प्रेम का एहसास हो
तुम ही वो ख़्वाब हो
तुम एक तलाश हो।।।
Arjuna Bunty ❤️
-Arjuna Bunty