My Wonderful Poem..!!!
सिर्फ़ पन्नों पे लिख कर ज़ाया कर दें
हम वो मजबूर शख़्स हरगिज़ नही 💞
हम वो शायर हैं जिन्हें सिफँ दिलों
पर ही लिखने का हुनर हासिल है 💞
हर किसी के जज़्बात के भी अपने
अपने अलग-अलग अंदाज़ होते हैं
पर हर जज़्बात को ब-ख़ूबी बयान
करनेका बा-कमाल हुनर हासिल हैं 💞
अल्फ़ाज़ो की कश्ती पर सवारी कर
दिलों की मंज़िल तक पहुँचना आसान
तो हरगिज़ नही, कोशिश की बुनियाद
से दिलोंको छूने का हुनर हासिल हैं 💞
हर एक ज़िंदगी की किताबों के हर
पन्नों को पढ़ पाना मुमकिन तो नही
पर कुछ तो आधे-अधूरे-से पन्नोंको
निखारनेका संजीदा हुनर हासिल हैं 💞
प्रभुजी भी एसे ही तो असर क़लम को
अता नही कर देते, ग़मों के सैलाबों को
तैर कर सात समंदर पार कर आए हैं
तभी तो फ़ैज़ देनेका हुनर हासिल हैं 💞
✍️🥀🥃🌹👣🙏👣🌹🥃🥀✍️