मेरे बस में नहीं था
तुम से खफा हो पाना ,
मेरे बस में नहीं था
तुम से दूर जा पाना ,
मेरे बस में नहीं था
तुम्हें भुला पाना ,
मेरे बस में नहीं था
तुम्हें अपना बना पाना l.
पर जे भी सच हैं कि ,
तूम्हारे बस में नहीं था
मुझसे आंखे मिला पाना ,
तुम्हारे बस में नहीं था
मेरे विश्वास को जीत पाना ,
तुम्हारे बस में नहीं था
मेरे हमसफ़र बन पाना ,
तुम्हारे बस मे नहीं था
मेरी रूह को अपनी रूह से मिला पाना l
navita 🎼