इतना गुस्सा करती हू, फिर भी साथ तू रहेता है,
बाते चाहे जैसी करू तु हरदम सुनता रहेता है,
जरूरत नही तुझे #माफी मांगने की यही बात तू कहेता है,
पर अपनी गलती पर #माफी मांग कर ही प्यार तू जताता है।
जरूरी नही साथ रहकर ही एकदूसरे का खयाल रखा जाये,
तेरा दूर होके भी हंमेशा साथ देना ही मन को भाता है।
_Dhanni
#माफी