मैं ये तो नही कहता कि अपना
पूरा जीवन तू मेरे नाम लिख दे,
बस चाहता हूँ की मेरे नाम कुछ हसीन दिन,
और कुछ यादगार शाम लिख दे।
मैं तो चाहता ही हूँ तेरे दर्द बाटना,
चल आज तू अपने सारे दर्द मेरे नाम लिख दे।
मेरे हिस्से में तेरी थकान, और अपने
हिस्से में तू मेरा आराम लिख दे,
मैं ठहर जाऊ तेरे ही पास,
मेरे जीवन मे ऐसा पूर्णविराम लिख दे।
मैं तो सनम तेरे साथ जीना चाहता हूँ ये जिंदगी,
या तो तू मुझे अपनाले....
या अपने आशिको में सबसे पहले
तू मेरा नाम लिख दे......।।
SHRIVEK KUMAR