खूबसूरत से एक ख्वाब को मेरे हयात मे हकिकत सा रहने दो ना, ये चंद लम्हो की बेकारारी नही, इसे मुजमे इश्क़ के आलम सा रेहने दो ना, ये तो मेरे इश्क़ के एहसास हे, इसे अनिर्धारित ही रेहने दो ना, बेइंतेहा होना ही इसकी हद हे, तो इसे बेइंतेहा ही होने दो ना।
#अनिर्धारित