कोई नहीं है खुश अब इस जहान में
बसते नहीं है ईश्वर अब तो प्राण में
#मंदिर , मस्जिद, बना लो चाहे
चर्च, गुरुद्वारा बड़े से बड़े की शान में
इंसानियत नहीं हो अगर इंसान में
आएगी कैसे खुशियां घर मकान में
खो सा गया है कुछ तो मेरे जहान में
रब भी बहाता होगा आंसुं अपने
मचान में।।
#मंदिर
#matrubharti
#Arjuna Bunty