मेरे इस दिल के शहेर मे, तू धड़कन सी बन जाना, रातो की नींद मे, तू एक हसीन ख्वाब सी बन जाना, दिन का सुकून~ए~चैन तो कभी हमारी जिस्मानी रूह बन जाना, हमारे लीये तो पेहली चाहत का अंतिम अंजाम हे तू, मोहब्बत के मुकद्दर मे बनी कथा सी इस ज़िंदगी मे, तू मुकम्मल सा सार बन जाना।
#कथा