श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जो व्यक्ति का परमात्मा से साक्षात्कार करवाकर उसके बैकुंठ के मार्ग का प्रशस्त करती है। कथा की सार्थकता तभी है जब इसे हम अपने जीवन में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए जीवन को आनन्दमय और मंगलमय बनाकर आत्मकल्याण करें।
#कथा