भारतीय वीर लड़े भारती निशान पर
तुम भी वीर पुत्र लड़े मैच के मैदान पर
विश्व के विजेता को रण में तुम गिरा दिए
अंत अंत अंत किए कंगारू को हरा दिए
कौन जानता तुम्हे इतने रूपवान हो
धैर्य के उदाहरण बड़े ही धैर्यवान हो
पाक पक के पाक हुआ बांग्लादेश खाक हुआ
विश्वकप में लंका का सपुडा सारा साफ हुआ
विश्व के विजेता बने अफ्रीकन बेरंग हुए
फिसड्डी हो गए सभी लंदनी बेढंग हुए
करू मैं क्या सराहना तुम तो सबकी जान हो
महेंद्र सिंह धोनी सुनो तुम बड़े महान हो