Happy independent day 🎉
जहां हर डाल पर सोने की चिड़िया है बैठी,
ये धरती जहां हो हरियाली, बेहद सुनहरी।
जहां मोर पंख फैला कर मेघा को बुलाता,
कोयल मीठे गीत सुनाती बोले पीहू पीहू पपीता।
जहां आसमान में सबसे मिला रंगों का मेला,
हर त्योहार का मौसम है रंगीला रंगदार।
जहां बापू जैसे वीर सपूतों ने छेड़ा जंग स्वतंत्रता का,
जहां सत्य अहिंसा और धर्म पथ पथ संग हुऐ।
देश है मेरा निराला, प्यारा सा हिंदुस्तान है मेरा,
सबसे न्यारा सबसे अनोखा, सुवर्नसा भारत मेरा।
रूप✍️