एक शक्स बहूत परेशान रहता है
किसीसे भी मिलता है बहुत बेध्यान रहता है
एक परिंदेने वहा दम तोड़ा है
जहा चैन से आसमान रहता है
क्या कहा ? यहां दम गुटता है तेरा
तू तो कहता था कि
तुझमे हिंदुस्तान रहता है
आज़ाद करदो मुजे ऐसी आज़ादी से
जहा में गुम-फिर तो सकता हु,
पर बोलने पर लगाम रहता है
नही शिख पाता हूं नए तोर-तरीके रिस्तो के
में शहर में बस तो गया हूं
मगर मुजमे गाँव रहता है