तेरे आने से!
यूं तो जिंदगी में,
गमों का आसरा था
इक तेरे आने से
खुशी की लहर छाई है।
हर तरफ धूप और तन्हाई
की बदरी छाई थी
तेरी जुल्फों का करम है
जो प्यारी घटा लाई है।
मौसम का मिजाज भी
पूरे सुरूर पर था
बस तेरे आने से
जमकर बरसात आई है।
यूं तो अल्फ़ाज़ नहीं मिलते थे कभी
पर तुझे देखते ही ये नज़्म बन आई है।
Arjuna Bunty।