बहुत बार बच्चों को नहीं पता होता है कि उनके माँ-बाप जिस व्यक्ति परिवार,रिश्तेदार से दुश्मनी रखे हुए हैं,उस दुश्मनी की जड़ में कहीं उनकी ख़ुद की ही गलती तो नहीं है,वो सामान्य रूप से वही सच मानते हैं जो बचपन से सुनते चले आ रहे हैं पर कभी-कभी बड़े होने के बाद कुछ बच्चों के नजरिये में फर्क़ आता है और फिर वो सच्चाई को अपनी नज़र से समझते हैं...जो सही भी है....