जो बने मेरा "शिव", तेरी "गौरा" मैं हूँ
कठिन हर सफ़र में संग तेरे, हमसफ़र मैं हूँ
दिल से दी आवाज़ और आसपास मैं हूँ
तू जो बने मेरा शिव,तेरी गौरा मैं हूँ।
गर वीर "राम" हो तू, गंभीर तेरी "सिया" मैं हूँ
तू बन चल बेफिक्र, तेरी काया मैं हूँ।
तू जो बने मेरा "शिव",तेरी "गौरा" मैं हूँ।।