Shani Dev Mantra
संध्या वंदन शनिवार जय बजरंगबली हनुमान जी जय शनिदेव
महाराज जी आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का
बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है संध्या वंदन आज शनिवार है
शनि देव भगवान सूर्य के पुत्र है । शनि देव को जज माना जाता
है । मनुष्य के अछे बुरे काम का फल शनिदेव ही देते है ।
शनिदेव को प्रसन करने के लिए शनिवार को शनिदेव पर तेल
चढ़ाये और शनिदेव जी के मंत्र का जाप करे ।
शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र- ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।
शनि देव महाराज के वैदिक मंत्र ऊँ शन्नो
देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।
शनि देव का एकाक्षरी मंत्र - ॐ शं शनैश्चाराय नमः।
शनि देव जी का गायत्री मंत्र ॐ भगभवाय विद्महैं
मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।
अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया।
दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।
गतं पापं गतं दुःखं गतं दारिद्रय मेव च।
आगताः सुख-संपत्ति पुण्योऽहं तव दर्शनात्।।
प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़