#Eccentric may be descriptive
or Constructive or destructive ...!!!
My wonderful Poem..!!
यारों मोहब्बत कभी
सरेआम नहीं होती
बस आपका उनको
अहसास होना चाहिए
हम तहेदिल से सिर्फ़
उन्ही को ही चाहते हैं
ये जज़्बात का एहसास
बस उन्हें होना चाहिए
यारों आँखों से आँखें
👀 भी बातें करतीं हैं
हुनर-ए-नायाब का हमें
भी सलीक़ा होना चाहिए
कतराते कतराते ठहर
ही जाती हैं आँखें 👀
आँखों को भी टकराने
का इल्म होना चाहिए
धड़कनों की लय एसे
ही तो नहीं बढ़ जाती
साँसों से साँसों का भी
फ़ासला होना चाहिए
रब ही बनाएँ है जरिया
नस्लों को बढ़ाने का तो
तोहफ़ा यह खूबसूरत-सा
सलीके से अदा होना चाहिए...!!
✍️🥀💐🌸🌺🌸💐🥀✍️