सब तुम्हारा है।
हर तरफ एक सा नजारा है,
कोई मेरा नहीं सब तुम्हारा है।
अकेला हूं रास्ते पर फिर भी ,
डर है जाने वह क्या ,
छीन रहा जो हमारा है।
हर तरफ एक सा नजारा है
कोई मेरा नहीं सब तुम्हारा है
खो रहा हूं मै वो जो,
देखना भी न गवारा है ।
हर तरफ एक सा नजारा है
कोई मेरा नहीं सब तुम्हारा है
Arjuna Bunty.