मेरी भी एक दुनिया है
भले छोटी सी है।
पर जैसी भी है
मुझे प्यारी है।
भले ही थोड़े गम है
थोड़ी है खुशी।
कभी आंसू है
तो कभी है हसी।
भले ही सारी दुनिया के
ऐश-ओ-आराम नहीं है।
पर जितना भी तुने दिया है
वो भी क्या कम है जिंदगी ?
थोड़ी खट्टी थोड़ी मीठी
थोड़ी नमकीन थोड़ी झल्ली
चाहे जैसी भी है पर
I Love you dear Zindagi 🤗😘