# छोटी छोटी खुशियां
कितना अच्छा लगता है
जब मां से बातें करते हैं
पापा की तारीफ पाते हैं
दुनिया की खुशियां मिल जाती है।
चोटी पर खुद को पाते हैं।
दिल को सुकून मिल जाता है
बेटी को गले लगाते हैं
नन्हें भतीजे से मिल कर
खुशियां सारी पा जाते हैं।
सारे तनाव उड़ जाते हैं
जब फोन बहन का आता है
दिल प्रेम से भर जाता है
बहन बेटा गीत सुनाता है।
भाइयों के पास होने से
आत्मविश्वास बढ़ जाता है
मित्रों को चाय पिलाने से
समाधान मिल जाता है।
जीवनसाथी के सहयोग से
जीवन पथ सरल लगता है
मन निश्चिंत सा रहता है
मन में सम्बल रहता है।
एक सुंदर सी कविता पढ़कर
मन आह्लादित हो जाता है
गीत ओजपूर्ण सुन कर तब
शौर्य द्विगुणित हो जाता है।
मम्मी के चेहरे की संतुष्टि से
अंतर्मन की दुविधा हटती है।
पापा के चेहरे की स्मित से
दुनिया भर की खुशियां मिलती है।
मौसी की एक तारीफ से
दिन सुंदर सा बन जाता है,
भाभी के विश्वास को देखकर
खुद पर विश्वास बढ़ जाता है।
इन छोटी छोटी खुशियों से
संसार मेरा चहकता रहे,
बस और कुछ नहीं चाहिए मुझे,
जीवन बगिया महकता रहे।