हां, अब मैं सुकून खोजने लगा हूं।
कोई शिकवा,शिकायत मुझे भी नहीं है,
व्यस्त होकर, मैं अपनी दुनिया में मस्त रहने लगा हूं,
हां, अब मैं सुकून खोजने लगा हूं।
तू व्यस्त है नए दोस्त बनाकर उनके साथ वक्त बिताने में,
तुझे इस तरह बदलते देखकर हैरान होने लगा हूं,
हां, अब तेरे बिना भी सुकून खोजने लगा हूं ।
#v .dev