साथ चलो।।।
कठिन है राह गुजर थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत कड़ा है सफर थोड़ी दूर साथ चलो
तमाम उम्र कहां कोई साथ देता है
यह जानता हूं मगर थोड़ी दूर साथ चलो
नशे में चूर हूं मैं भी तुम्हें होश नहीं
बड़ा मजा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो
यह एक रात की मुलाकात भी गनीमत है
किसे हैं कल की खबर थोड़ी दूर साथ चलो
अभी तो जाग रहे हैं चिराग राहों के
अभी है दूर सुबह थोड़ी दूर साथ चलो
चक्कर प्रिया के घर का हमें भी लगाना है
हादी तुम भी जो थोड़ी देर साथ चलो
good evening