#सत्य हूँ मैं
आदि ना अंत है मेरा सत्य हूँ मैं
अनंत की गहराइयों में अंश है मेरा सत्य हूँ मैं
प्रज्जवल हूँ अग्नि समान सत्य हूँ मैं
आश्रु की धार हूँ सत्य हूँ मैं
वायु का वेग हूँ सत्य हूँ मैं
समुद्र की गहराइयों में समाया हुआ प्रहार हूँ सत्य हूँ मैं
सर्प विष समान हूँ सत्य हूँ मैं
हर सवाल का जवाब हूँ सत्य हूँ मैं
रात्रि का चंद्र हूँ सत्य हूँ मैं
सर्व निष्ठावान हूँ सत्य हूँ मैं
भगवद् का सार हूँ सत्य हूँ मैं
_त्रिशला