#Caution can change ur Actions..!!!
My Meaningful Poem...!!!!
जीदगीं ख़ुद एक पैकेज है
ग़म-ख़ुशी दु:ख-दर्द मर्ज़
हया सज़ा कज़ा वजह है
रिश्ते-नाते यादें-वादे है
इरादे-तक़ाज़े-फ़्राइज़ है
संजीदगी-मौजूदगी भी है
आन-बान-शान-जान है
ख़ौफ़-जोंक-शोक़ भी है
कमतरीन-बेहतरीन भी है
ख़ैरियत-हिमाक़त भी है
हिफ़ाज़त-नज़ाकत भी है
रिवायत-शिकायत भी है
हक़ीक़त-तरीक़त भी है
क्या-क्या नहीं है जीदगीं
रब तेरा शुक्रिया बंदगी भी
तेरी ही दी हुई इनायत है ना..??
✍️🥀🌹👋🙏🙏🙏👋🌹🥀✍️