#Dev Anand
#Hum dono
वो कौन सी ताकत हैं?
जो हमें अपने घरों से प्यार से अपने माँ बाप से दूर-दूर कर कंधों पर बंदूक रखने को मजबूर कर देती हैं।
हालांकि हम जानते हैं कि जंग बुरी हैं, हिंसा बुरी हैं, नफ़रत बुरी हैं, पेट की आग या शोहरत कि भूख या देश का प्यार या हमारी इंसानियत जो हैवानियत के खिलाफ़ भड़क उठती हैं।
इंसान के अंदर का लौह अपनी चमक दिखाने के लिए मौके की ताक में रहता है और जब मौका आता हैं तो वो ये नहीं देखता है कि उसकी बीबी का दिल टूटता है या उसकी माँ का दिल टूटता है या उसकी प्रेमिका का दिल टूटता हैं ........ या.......।