Prem_222:
सचमे में सही मे गलत था l
उड़ते फिरते पंछी को मेरी जाल में फंसाया,
उसे निकाल कर छोड़ा होता तो अच्छा था,
..... सचमे में गलत था l
प्यासे को पानी न पिलाया तड़प बढ़ाने,
गरीब की मदद करने गया होता तो अच्छा था,
..... सचमे में सही मे गलत था l
रूप का मोह बढ़ा के पास बुलाया प्यार जताने,
भूखे को भोजन खिलाया होता तो अच्छा था,
..... सचमे में सही मे गलत था l
काम भोगने के लिए बुलाया शांति पाने को,
अच्छा या बुरा मगर पुण्य का होता तो अच्छा था,
..... सचमे में सही मे गलत था l
पाप भुगत ने को मन करे भोगी के साथ,
पाप कर्म का भुगतान किया होता तो अच्छा था,
..... सचमे में सही मे गलत था l
#गलत