पितृ दिवस*********
मेरे पिता श्री गंगा प्रसाद तिवारी तनय श्री राम नारायण तिवारी तनय श्री रघुनाथ प्रसाद तिवारी तनय श्री रघुबर शरण तिवारी जो आज इस दुनिया में नहीं हैं। मुझे अपने पिता जी पर गर्व है कि वे रेलबे में सब पी.डब्लू.आई.के पद में थे अपने ज़माने के नामजीन ब्यक्तियों की श्रेणी में उनका नाम लिया जाता रहा। वो सदा दूसरों के हित के लिए कार्य किया। जहाँ कार्य किया पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया। अनेक लोगों के प्रेरणा स्रोत रहें हैं आज पितृ दिवस के अवसर पर मै उनको कोटि कोटि नमन करता हूँ उनके आशीर्वाद के फलस्वरूप हम सब परिवार जन अस्तित्व में हैं।
शिव भरोस तिवारी 'हमदर्द'