जन्मदाता आप हो मेरे,
ईश्वर से बढ़कर,
प्यारे हो आप मुझे ,
दुनिया की हर शय् से बढ़कर......
खुद को भुल कर,
मुझे खिलाया,
खुद को भुल कर,
मेरी हर जरूरत को निभाया......
कर्ज आपका हैं,
मेरे उपर,
फ़र्ज पुरा करूँगी मैं,
सौ बार जन्म लेकर......
पापा आपकी बेटी, मैं,
हर पल साथ निभाऊँगी,
वादा हैं यें मेरा,
नाम से मेरे,
आपकी पहचान बन जाऊँगी......
हर जन्म आपको पापा,
पिता के रूप में पाऊँगी,
आपके वात्सल्य पर,
सौ सौ बार,
बलीहारी जाऊँगी........!!!!!!