# उनकी यादें
उनकी आँखो की खूबसूरती,
उनकी बातों का नशा,
उनकी मुस्कुराहटों में जिन्दगी-सी शामिल थी।
जब थी वो पास हमारे हर लम्हें में खुशी-सी शामिल थी।
जब चली गई, वो दूर इतना की उन्हें देख भी न सके ,
तो उन्हें महसूस करके याद आता है उनका ये कहना
कि " खूशनसीब हो तुम क्योंकि कोई तुम्हारी मुस्कुराहट
देखकर यूं ही खुश हो रहा हैं ,वरना आजकल लोग
मुस्कुराते भी मतलब के लिये हैं " ।
याद आती हैं उनकी हमें।
Byमaan.