Prem_222:
हे ईश्वर,
मेरा जीवन रोमांच से तुने उस दिन ही भर दिया था,
जब तूने मुजे मेरी माँ की जोली में डाल दिया था,
मेरा जीवन तो आज भी उन रोमांच से भर्रा है,
मुजे वो दिया तूने जो मेरे नसीब लिखा न था,
मुजे माँ बाप का प्यार और भाई बहन का स्नेह दिया,
प्यारी सी कली का सहारा दिया जब मैं अकेला था,
मे आज भी तेरा शुक्रगुज़ार हू जब ए सब मेरा सहारा है,
मेरे प्यारे दोस्तों का साथ मे कभी भी नहीं छोड़ता था,
धन्यवाद मेरा स्वीकार कर ए इश्वर मुजे साँस दिया,
बिना रुकता ये दिल दिया जो कभी कभी उदास था.
#रोमांचक