आज एक और सितारा बदलो की गहराइयों में कहीं खो गया
न जाने क्या तकलीफ थी उसे कुछ ना बोल गया
उसकी प्यारी मुस्कान वह दिलों में गोल गया
ना जाने क्या तकलीफ थी उसे कुछ ना बोल गया
स्तब्ध हो गया मैं , हो गई दुनिया सारी
आंसू निकल आए आंखों से मेरे
जब खबर आई तुम्हारी