🙏 सुप्रभात, आप सभी को ये खुशखबरी देते हुए अपार आनंद की प्राप्ति हो रही है कि अभी - अभी हमें Google duo पर एक संदेश प्राप्त हुआ है। जिसके अनुसार हमने 25 लाख की लॉटरी जीती है। ये लॉटरी हमें श्री अमिताभ बच्चन, श्री मुकेश अंबानी और माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी के ज़रिए दी गई है।
ये लॉटरी हमने अपने watsapp no. पर जीती है किंतु आश्चर्य की बात ये है कि हम तो watsapp इस्तेमाल ही नहीं करते 🤔🤔🤔🤔
ख़ैर जो भी हो, आप सभी से विनम्र निवेदन है कि ये संदेश अपने सभी सगे - संबंधियों एवं मित्रों में बांट दें, किन्तु इस चेतावनी के साथ कि भूल कर भी इस नंबर पर कॉल न करें 🤨🤨 ताकि ये लॉटरी केवल और केवल हम जी जीतें 😇
धन्यवाद 🙏