#कीमती
जिंदगी अगर है कीमती,
तो इसकी कीमत क्या है?
आँखों में विश्वास की चमक,
व्यवहार में विनम्रता की महक,
मन में शांति,
रूह में खुशी की चहक
होठों पे चौडी सी मुस्कान,
खुद के लिए थोड़ी सी सम्मान
अगर है इतना तो फिर कुछ और की जरूरत क्या है?
जिंदगी अगर है कीमती,
तो इसकी कीमत क्या है?