#शांतिपूर्णकभी हवा खराब का रोना
कभी पानी की कमीं की चीख,
ये तो बताओ कि तालाब कौन लील गया या
अवैद्य कब्जे किसके हिस्से में और
कैसे आये ?
हाथी हो या शेर या
फिर हो कोई सूअर जंगल में रहने वाला
किसने , क्यों या फिर
कैसे खाए ।
सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा
साहिबाबाद ।