Motivational quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.
#Onward Onward & Onward Sufferings
Almighty knows the end of Pandemic.!!
My Meaningful Poem...!!!
यारों शमशीर हाथ में अपाहिज-सी है
जब तक जिस्मानी ताक़त से वार न बने
इन्सानोंके बने उपकरण भी बेजान है
जब तक विधुत-प्रसरण-संचार न बने
बागों में खीलें फ़ुल भी नष्ट ही होना है
जब तक फ़ुल भँवरोका रसपान ना बने
बहतीं नदियोंका मिलन दरिया से तय है
जब तक बादलों-ग़रज़से बारिश ना बने
हर अँधेरी शब उजियारा सवेरा लाती है
जब तक रातकी तन्हाई भक्तिरस न बने
जलती शमादान पिघलनेके लिए बनी हैं
जब तक मुशायरा शेर-पढ़न दाद न बने
रबके बने माटींके ढाँचे भी बस जिस्म है
जब तक प्रभु-कीर्तन भी दिनचर्या ना बने
✍️🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥀✍️