बेखुदी मे हाय ये क्या कर गए
दिल दे दिया ओर जाँ खो गए
लाख छुपाई नजरे, दिल को संभाला
लेकिन ये दिलभी हाय गैरोसा निकला
गैर बनाके ख़ुदको तेरे हो गए
दिल दे दिया ओर जाँ खो गए
बाली उमर है,कोरी कच्ची समझ भी
जानू ना रस्मे इस प्यार के जगत की
रस्मोसे भागे कसमों मे फस गए
दिल दे दिया ओर जाँ खो गए
मुझको खबर थी,कुछ इस हालत की
फिर भी हुई है मुझसे ये हँसी गलती
नींदे उडाली और सुध खो गए
दिल दे दिया ओर जाँ खो गए
Sagar...✍️