### तुफान ###
तुफान उठ आया मेरे मन में आज फिर से
तेरे आने की खबर सुनकर धड़कने लगा दिल जोरो से
ठहर गई फीर से तेरी यादों के लम्हों के किनारे में
आंखे तरस गए फिर देखने के लिए सूरत तुम्हारी
मुस्कुरा गई फिर से आज कुछ पुराने लम्हों को याद करते
आहट सुनकर तुम्हारे आने की थोड़ा पीछे फिर हट गई
थोड़ा संभल गई और थोड़ा फिर से सिमट गई आज
अंदर ही अंदर इतनी खुश हुई कि मैं आज खुद को भुल गए
तुफान से आकर चले गए तुम आज फिर से दुर मुझसे
जाते हुए देखकर तुम्हें आज फिर से में यूंही ठहर गई
यादों ही यादों में तेरी फिर से आज तड़प गई
पुराने लम्हों को याद करके मानो फिर से आज मैं जिंदा हूं
तुफा सी उठ जाऊं आकर फिर से तुम्हें सीमट जाऊं
आज फिर से में तेरी होकर तुझ में खो जाऊं
तु कहे तो एक बार फिर से में तुझ में समा जाऊं
काश मैं फिर से तेरी हो जाऊ पहले वाला हक फिर से जताऊ ✍️ Aradhya ba