देख बच्चे की शरारत, माँ मंद-मंद मुस्काती है
बच्चे को डराने को वो झूठी डाँट लगाती है
जो रोए बच्चा तो सीने से चिपकाती है
जब न करे शरारत तो परेशान भी हो जाती है
बहुत शरारती उसका बच्चा, सबको ये बताती है
शरारत करना भी ख़ुद ही तो सिखाती है
बचपन की शरारत में मिलकर हाथ बटाती है
जब आये कोई मुसीबत तो अपने आँचल में छिपाती है
माँ होती ही ऐसी है जो सारे फ़र्ज़ निभाती है
#शरारती