प्रस्तुत है युवा लेखक सागर सिंह की कहानी #मास्टर स्ट्रोक साइकिल गर्ल की पहली कड़ी
*****************
“का रे बिरजू काहे एतना हँफा रहा है गाम में कौनो मर गवा का रे !”
“अरे नाहीं नेताजी कौनो मरा नई है । लेकिन एगो बिस्फोटक खबर है ।“
बिरजू अपनी उखड़ी हुई सांस को संयत करने की कोशिश करते हुए कहता है ।
“तो फिर जल्दी बोल बेटी,,,,,,, का बिस्फोटक खबर लाया है ।“ नेताजी ने रौब दिखाते हुए कहा ।
बिरजू अपनी उखड़ी हुई सांसों पर काबू पा चूका था । फिर भी उत्तेजित अवस्था में ही कहता है “ऊ हुजूर जो मोहन रहा ना अपने गाम में जो हरयाणा गिया रहा कमाए खातिर ।“
“हां ऊ लंगड़ा का हुआ उसको!”
“हुआ कुछ नहीं माई बाप ऊ लौट आया है गाम में”
“तो तू काहे हाँफ रहा है बे कौनो कर्जा खाया है का तू उसका”
“अरे नेताजी हमरा पुरा बात तो सुन लो महाराज पहिले ।“
“ठीक है साला एक सांस में पूरा बात बोल रुकना नहीं बीच में एक्को बार”
बिरजू बोलने से पहले एक गहरी सांस लेता है फिर बोलना शुरु करता है ।
“ ऊ का है की मालिक आप तो जनबे करते हैं की देश में ई बखत लाकडाउन है गाड़ी घोड़ा कुच्छो नहीं चल रहा है, मजूर सब दिल्ली बम्बे से पैदल आ रहा है अपना गाम घर और ई सब टीवी में भी दिखा रहा है । तो हुआ ई की अपना मोहन का खबर भी टीवी पर दिखाया आज की कैसे उसका बेटी पिंकीया उसको सायंकिल पर बैठा कर 1200 किलोमीटर दूर से गाम ले कर पहुंची है ।“ इतना कह कर बिरजू नेताजी की तरफ देखता है ।
“ साला ई खबर है तो बिस्फोटक बे लेकिन ई खबर से हमको का फायदा हो सकत है ।“ नेताजी सोचने लगते हैं । तभी बिरजू फिर बोलने लगता है ।
“फायदा छोड़ो हुजूर जहां तक हम टीवी में देखे हैं ई बात का आपको नुक्सान ज्यादा होने वाला है, टीवी पर एगो दाढ़ी वाला आदमी कह रहा था की इसमें सरकार की नाकामी है जो मजदूर लोग को पैदल आना पड़ रहा है, छोटी बच्ची को 1200 किलोमीटर सायंकिल चलाना पड़ रहा है ।“
“तू ऊ ससुरा दाढ़ी वाला को छोड़ ऊ जरुर कौनो बामपंथी दल्ला होगा ऊनका कामे यही रहता है । तू ई बता ऊ टीवी का एंकरवा का बोल रहा था उसका बात मायने रखता है ।“ नेताजी अपनी बत्तिसी दिखाते हुए पूछते हैं ।
“हुजूर नाकामी वाला बात ऊ भी मान रहा था लेकिन साथ में पिंकीया का तारिफ भी कर रहा था की कतना बहादूर लैकी है मात्र 14 साल का उमिर में 1200 किलोमीटर सायंकिल चला कर बीमार बाप को घर लाई है धन्य है भारत की बेटी
“हां ई बात ठीक है बे बाकी ई सरकार का नाकामी वाला बात बकवास है अब देख ई सरकार का राज में ही ना खा पीकर पिंकीया एतना मजबूत हुई की अपना बाप को सायकिल में बैठा कर लाने लायक हुई । है की नहीं
क्रमशः