गैरोंकी क्या हिम्मत हरा ने की मुझको ,
खुद से खुद को हराना हैं मुझको,
रास्ते भले ही कठिन हो,मंज़िले भले ही दूर हो ,
ज़िन्दगी की हर कसौटी को पार करना हैं मुझको,
हर दिन खुद को टटोलना हैं मुझको,
कुछ तो नया कर जाना हैं मुझको,
यूही ऊपर उठते जाना हैं मुझको.
- DB Note
#खुद