यादों के मेज़ पर कागज़ रखकर कहानी लिखनी थी,
उस नादान पागल लड़की की मुझे इश्क़ ज़ुबानी लिखनी थी..!
वो तो खैर वो थे जिन्हें हम चाहते थे, पर वो भी बेगैरत निकले जिन्हें हमसे मोहब्बत कितनी थी,
शुरू हुई ही ये कहानी झूठ पर तो लंबे वक्त तक कहां ये टिकनी थी...!