युवा पीढ़ी के लिए अपने सपने अपना कैरियर बहुत महत्वपूर्ण है यही कारण है कि शादी जैसे महत्वपूर्ण निर्णय में भी वह अपने सपनों को प्राथमिकता पर रखते हैं। उनके लिये अपने पार्टनर से मन का जुड़ाव बहुत अहम है। इसी जुड़ाव से उपजे विश्वास के सहारे वह लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप भी निभा लेते हैं। लेकिन फिर भी कहीं कोई कमी रह जाती है जिसे चाहे वे म्यूजिक डांस पार्टी की आड़ में छुपाने की कोशिश करते हैं।
सुयोग और प्रिया ऐसे ही कपल हैं जो लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसी ही कमी से जूझ रहे हैं वहीं शालिनी भी है जो अपने प्रेमी की मौत के बाद अकेले जी रही है। इनकी जिंदगी देह की दहलीज पर ठिठकी हुई हैं।
क्या होता है इनकी जिंदगी में यह जानने के लिए पढ़िये उपन्यास देह की दहलीज पर। जो जल्दी ही आ रहा है मातृभारती पर।