ज़िन्दगी का यही अफसाना है,
सभी को आना है,सभी को जाना है,
राह में मिलेंगे कई मुसाफिर,
उनको भी साथ लिए जाना है,
ज़िन्दगी का यही अफसाना है
कई आएंगे राह में कांटे,
उनको भी फ़ूल बनाते जाना है,
भूल के गम की बातों को
बस हमें सफर कुछ इसी तरह आगे बढ़ाना है,
ज़िन्दगी का यही अफसाना है.......
Ganesh😇