कभी कभी जिंदगी में लोक डाउन उन लोगो के लिए भी करना चाहिए जो आपको बीमार करते है जो
आप के जहन में वाइरस लाते है जो आप को सफलता से रोके एक लोक डाउन उनके लिए भी
जो आप को उड़ने से रोके एक लोक डाउन जिंदगी को फिर से खूबसूरत करने के लिए जो जिदग़ी से नफरत करते है एक बार जिंदगी को क्वारंटाइन कर के देखिए जिंदगी से फिर से मोहब्बत करके देखिए खुद ही कद्र हो जाएगी कभी एक क्वारंटाइन अपने लिए कर के दे खिए आप खुद ही बेमिसाल है। एक लोक डाउन अपने लिए उनको लोगो के लिए जो आपकी कद्र नही करते फिर से जिंदगी जीने की चाहत बढ़ जाएगी एक लोक डाउन अपने लिए !