एक बात बता तुझे कभी ,मेरे ज़िक्र ने सताया है क्या ? तेरे ख़ामोशी में भी " मेरे लिए " मेरे नाम ने बहलाया है क्या ? एक बात बता तूने सन्नाटों में, मेरी आहट का कोई ख्वाब सजाया है क्या ? एक बात बता," तेरे अंदाज़े बया ने " मेरा हाल किसी को सुनाया है क्या ? एक बात बता तुझे कभी ,मेरे ज़िक्र ने सताया है क्या ?