#दुष्टता
तेरा दिल दुखाने की हो गई दुष्टता
तु है दिल से संगेमरमर सी नाजुक
तु है समर्पण की देवी
तु है स्नेह का झरना
तु है बहेती प्रेम की धारा
फिर भी हो गए मुझसे दुष्टता
मेरी बहेना तुम्हे रुलाके...
नहीं की तूने कोई दुष्टता
नहीं किया तूने कोई गुन्हा
नहीं रुलाया तूने मुजको
ये आंसू है तेरे बलिदान के
ये आंसू है तेरी सौर्य गाथा के
मेरे भैया तु दुष्ट नहीं उत्कृष्ट है