मेरे हसने पर वो भी खुश होता है ।
मेरे रोने पर वो भी रोता है ।
कभी जताता नही ।
कभी दिखता भी नहीं ।
कभी डाटता भी है ।
लेकिन वो मुझसे बहुत प्यार करता है ।
क्योंकि वो मेरे पापा है ।
मुझे हर वो चीज दिलाता है,
जो मुझे पसंद है।
मुझे हर वो चीज खिलाता है,
जो मुझे पसंद है।
कभी कभी रुलाता भी है ,
बाद में खुद ही मनाता है ।
क्योंकि वो मेरे पापा है ।
मेरे लिए वो पुरी दुनिया से
लड सकता हैं।
मेरे सपने पुरे करने के लिए
वो बहुत ही मेहनत करता है ।
लेकिन कभी कहेता नहीं ।
क्योंकि वो मुझसे बहुत प्यार करता है ।
क्योंकि वो मेरे पापा है ।