जब सबके बीच मे खुद आकर्षक हो।
जब किसी राजकुमारी को सजा के उसके घरवाले खुद सौप दे आपको।
जब सबकी निगाहें आप पे ही लगी हो।
जब आपके लिए ही सारी व्यवस्था की गई हो।
कहि नाच तो कहि गाना तो कही डीजे का बजाना लगा हो।
जब लोगो मे जोड़ो की खाने की होड़ लगी हो।
जब सभी आपसे मीठी मीठी बाते कर रहे हो।
जब आपके दोस्त आपको कंधे पे उठा के मस्ति कर रहे हो।
जब राजकुमारी की बहने आप से सरारते करने लगे।
तो समझ लेना मेरे दोस्त की अब तुम '#दूल्हे राजा' बन रहे हो।।
#दूल्हा
~💝मीठी का मिठू~