#दूल्हा
जब सबकी नजरें तुम पर न हो।
जब प्रेमिका के घरवाले तुम्हे पलको पे रखने लगे।
उसकी मीठी बाते जब और प्यारी हो जावे।
हर खुशनसीब पल अब दूर रहने के लिए कहे।
तो समझ लेना मेरे दोस्त अब तुम्हारी कोई प्रेमिका नही रही।
अब तुम "दूल्हा" बन गए हो ।।
💝~मीठी का मिठू~